पुर्तगाल टीम में हुई गोमेस की वापसी
लिस्बन, 9 नवंबर (आईएएनएस)| यूईएफए नेशन्स लीग में इटली और पोलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैचों के लिए पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम में एवर्टन के मिडफील्डर आंद्रेस गोमेस की वापसी हुई है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, टीम के मुख्य कोच फर्नादो सांतोस ने इन दोस्ताना मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम में पांच बदलाव किए हैं।
उल्लेखनीय है कि विश्व कप क्वालीफायर के बाद से गोमेस ने पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेला था। उन्हें अब इन मैचों के लिए टीम में जगह मिला है, वहीं स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो टीम में शामिल नहीं हैं।
पुर्तगाल का सामना 17 नवंबर को मिलान में इटली से होगा और तीन दिन बाद पोलैंड से उसकी भिड़ंत होगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रोनाल्डो अगले साल टीम में वापसी कर सकते हैं। आपसी सहमति के तहत उन्हें इन दो दोस्ताना मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
कोच सांतोस ने कहा, “अभी मैं रोनाल्डो के बारे में केवल एक ही चीज सोच रहा हूं कि उन्हें बालोन डी ओर का खिताब जीतना चाहिए।”