IANS

बैडमिंटन : जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत की डेनमार्क पर जीत

मार्कहाम (कनाडा), 9 नवंबर (आईएएनएस)| जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय टीम को गुरुवार देर रात खेले गए मैचों में मिले-जुले परिणाम हासिल हुए। भारतीय टीम को जहां दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, वहीं उसने अपने दूसरे मुकाबले में डेनमार्क पर जीत हासिल की।

दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।

इसमें मिश्रित युगल वर्ग के पहले मैच में दक्षिण कोरिया की ना इयुन जेओंग और चांग वांग की जोड़ी ने तनीषा कास्ट्रो और ध्रुव कपिला की जोड़ी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-14, 21-12 से मात दी।

इसके बाद, लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल वर्ग में दक्षिण कोरिया के जी हून चोई को 16-21, 21-18, 21-13 से मात देकर भारत का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि, भारत को अपने अन्य दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

कृष्ण प्रसाद और ध्रुव की जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग में और मालविका बंसोद को महिला एकल वर्ग में हार मिली और ऐसे में भारत को दक्षिण कोरिया के खिलाफ 1-3 से असफलता मिली।

डेनमार्क के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की किस्मत ने उसका साथ दिया और उसने इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से जीत हासिल की।

कृष्ण और ध्रुव की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग में मेड्स मुरहोल्म और मेड्स वेस्टरगार्ड की जोड़ी के खिलाफ 21-18, 21-15 से जीत हासिल कर भारतीय टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

गायत्री गोपीचंद को हालांकि, महिला एकल वर्ग में लीने क्रिस्टोफरसन के खिलाफ 16-21, 21-11,13-21 से हार मिली और ऐसे में डेनमार्क ने भारत के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।

पुरुष एकल वर्ग में किरण जॉर्ज ने ऑस्कर सुनेकर को 21-13, 21-8 से मात देकर भारतीय टीम को एक बार फिर 2-1 से आगे कर दिया, लेकिन महिला युगल वर्ग में तनीषा कास्ट्रो और गायत्री की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में डेनमार्क ने फिर 2-2 से बराबरी कर ली।

अंतिम मुकाबले में सृष्टि जुपुडी और श्रीकृष्ण साई कुमार ने मिश्रित युगल वर्ग में क्रिस्टिन बुस्क और रासमस एस्पर्सन की जोड़ी को 12-21, 21-17, 21-19 से हराकर भारत को 3-2 से जीत दिलाई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close