वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे उमेश, जसप्रीत, कुलदीप
मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच के लिए उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी।
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 11 नवम्बर को चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “आस्ट्रेलिया दौरे के लिए उमेश, जसप्रीत और कुलदीप शारीरिक रूप से बेहतर स्थिति में हों। इसलिए, इन तीनों खिलाड़ियों को इस मैच के लिए आराम दिया गया है।”
बोर्ड ने कहा, “ऐसे में अखिल भारतीय चयन समिति ने तीसरे टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम में सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है।”
भारतीय टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम और सिद्धार्थ कौल।