मरते वक्त रावण ने बताई थी कलयुग की तीन बातें, जिससे इंसान कभी असफल नहीं हो सकता
रावण एक अहंकारी रक्षस था जिसने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती भगवान राम की पत्नी सीता का हरण करके किया। इसका परिणा आखिर उसको अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, लिकन रावण साथ में पंडित था और मरते वक्त वह बहुत सी कलयुक की बाते बता गया था।
मरते वक्त रावण ने लक्ष्मण को कलयुग की तीन बातें बताई थी, जिसे लोग अपना लें तो जीवन में कभी असफल नहीं होगे। चलिए जानते हैं रावण द्वारा बताई गई तीन बातें।
1. जीवन के अंदर जो भी शुभ काम है उसे जल्द से जल्द कर लेना चाहिए और जो अशुभ काम है उसे जितना देर तक हो सके उतना टालना चाहिए। नहीं तो जीवन में पछताना पड़ सकता है मैंने श्री राम को पहचानने में भूल की जिसके कारण मेरी ऐसी हालत हुई।
2. दूसरी बात रावण नहीं है बताई थी कि कभी भी शत्रु को खुद से छोटा नहीं समझना चाहिए। मैंने वानर सेना को छोटा समझा और यही मेरी भूल थी|।
3. जीवन में अपने राज किसी को भी नहीं बताना चाहिए चाहे वह कितना ही अच्छा लगता हो। मैंने अपने राज विभीषण को बताएं इसलिए आज मेरा विनाश हुआ।