IANS

फोर्टिस हेल्थकेयर के सीईओ ने इस्तीफा दिया

 मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)| फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भावदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

 देश की दूसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटल चेन ने शेयर बाजारों में नियामकीय फाइलिंग में कहा कि फोर्टिस के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा, “बोर्ड के आग्रह पर सिंह ने उनका उत्तराधिकारी ढुंढे जाने तक पद पर बने रहने की सहमति जताई है।”

फोर्टिस ने कहा कि सिंह पिछले साढ़े तीन सालों से कंपनी की अगुवाई कर रहे थे, जिसमें से पिछले दो साल काफी हलचल वाले थे।

इससे पहले, थोड़े ही दिन पहले कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) गगनदीप सिंह बेदी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में 142 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था, जबकि वित्तवर्ष 2017-18 की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 23.61 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close