चैम्पियंस लीग : हॉफ्फेनहाइम ने ल्योन से खेला रोमांचक ड्रॉ
ल्योन (फ्रांस), 8 नवंबर (आईएएनएस)| पावेल कदेराबेक द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत जर्मन क्लब हॉफ्फेनहाइम ने यहां युरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एफ के मुकाबले में ओलम्पिक ल्योन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बुधवार देर रात हुए इस मैच में मेजबान टीम ल्योन के लिए पहला गोल मिडफील्डर नाबिल फेकिर ने 19वें मिनट में दागा। फेकिर ने इस वर्ष फ्रांस के साथ फीफा विश्व कप का खिताब भी जीता था।
शुरुआती बढ़त बनाने के बाद ल्योन ने अपने खेल को बेहतर किया। 28वें मिनट में टेंगाई डोम्बेले ने पेनाल्टी स्पोट के पास से गोल करके मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
मैच के दूसरे हाफ की शुरुआत हॉफ्फेनहाइम के लिए खराब रही और 51वें मिनट में कासिम नुहू को रेड कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इसके बाद, मेहमान टीम ने दमदार वापसी की। 65वें मिनट में आंद्रेज क्रामरिच ने गोल दागकर गोल के अंतर को कम किया।
हॉफ्फेनहाइम यहीं नहीं रुकी और 92वें मिनट में कदेराबेक ने गोल करके मैच ड्रॉ करा दिया।