ऑनर ने दिवाली पर 10 लाख स्मार्टफोन्स बेची
नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)| हुआवे के ऑनलाइन उप-ब्रांड ऑनर ने गुरुवार को दिवाली के मौके पर 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स की बिक्री की घोषणा की है, जोकि फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑनर स्टोर के माध्यम से बेची गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2017 की तुलना में इस साल दिवाली पर बिक्री में 300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
हुआवे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने कहा, “रिकार्डतोड़ बिक्री हमारे द्वारा यूजर्स के लिए सर्वोत्तम पेशकश प्रदान करने के हमारे प्रयासों को मिली मान्यता है और भविष्य के प्रयासों में अपेक्षाओं से अधिक उम्मीदों को पूरा करने की हम आशा करते हैं।”
कंपनी ने कहा कि ऑनर के मध्यम खंड के फोन ऑनर ‘9एन’ और ‘8एक्स’ की फ्लिपकार्ट और अमेजन पर अच्छी बिक्री हुई। साथ ही दिवाली के मौके पर ऑनर के ‘9एन’, ‘9लाइट’, ‘7एस’, ‘9आई, 7ए और 10 मॉडल की विशेष कीमत रखने के कारण अच्छी बिक्री हुई।