बिहार में दिवाली की रात कई जगह अगलगी, लाखों की संपत्ति स्वाहा
पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार में दिवाली की रात लोगों की लापरवाही और पटाखे की चिंगारी के कारण हुई आग लगने की घटनाओं में लाखों रुपये की सपंत्ति जलकर राख हो गई।
राहत की बात यह कि इन घटनाओं में हालांकि किसी के मौत की सूचना नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि राजधानी पटना शहर के एग्जिबिशन रोड स्थित एक होटल में बुधवार की देर शाम अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की संभावना है। आग लगने की घटना के बाद अग्निशमन दस्ते द्वारा आग पर काबू पाया गया। पटना के ही राजीव नगर में एक फर्नीचर की दुकान में भी आग लग गई।
लखीसराय जिला में मोटरसाइकिल के एक शो रूम में भी आग लग गई, जिससे कई मोटरसासइकिल जलकर राख हो गए। नालंदा जिले के एक घर में भी आग लग गई और उसके बाद नौ दुकानों को यह आग अपनी चपेट में ले लिया।
किशनगंज जिला में एक चावल मिल और हार्डवेयर की एक दुकान में भी आग लग गई। सारण जिला के मशरख प्रखंड अंतर्गत एक घर में अचानक लगी आग में एक गाय झुलस गई, जबकि पूर्वी चंपारण जिला के चकिया गांव में दिवाली की रात अगलगी की घटना में दो घर पूरी तरह जल गए। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज प्रखंड में अचानक आग लगने से एक दुकान में आग लग गई जिससे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। पूर्णिया में एक ट्रक में आग लग गई। बेगूसराय जिला के सदर प्रखंड में एक झोपड़ी में अचानक लगी आग में कई ई-रिक्शा जल गए।
आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, आग की ये घटनाएं शार्ट-सर्किट या पटाखे की चिंगारी के कारण हुई है। इन घटनाओं में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।