दिवाली के बाद पेट्रोल, डीजल के दाम में फिर आई गिरावट
नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर कटौती दर्ज की गई। दिवाली के दिन बुधवार को पेट्रोल का दाम छह दिनों तक लगातार गिरावट के बाद स्थिर रहा। डीजल के भाव में भी इससे पहले पांच दिनों तक लगातार कटौती दर्ज की गई।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.21 रुपये, 80.13 रुपये, 83.72 रुपये और 81.24 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।
चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 72.89 रुपये, 74.75 रुपये, 76.38 रुपये और 77.05 रुपये प्रति लीटर था।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई।
कोलकाता और मुंबई में पट्रोल का भाव 20 पैसे प्रति लीटर कम हुआ जबकि डीजल की कीमतों में क्रमश: 18 पैसे और 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई।
चेन्नई में पेट्रोल का भाव 22 पैसे प्रति लीटर कम हुआ, जबकि डीजल का दाम 19 पैसे प्रति लीटर घटा।