मनोवैज्ञानिकों की मदद ले रहे निक किर्गियोस
मेलबर्न, 8 नवंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया टेनिस स्टार निक किर्गियोस मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं और इससे बाहर निकलने के लिए वह मनोवैज्ञानिकों की मदद ले रहे हैं। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक समाचार पत्र को दिए बयान में इसका खुलासा किया।
इस सीजन में अधिकतर समय किर्गियोस चोटों से जूझते रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे में कई मौकों पर वह मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में नहीं थे, लेकिन अपने करियर के सुधार के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण कदम उठा लिए हैं।
किर्गियोस ने कहा, “मैं कोर्ट पर और इसके बाहर कई परेशानियों से जूझ रहा था। ऐसे में यह साल मेरे लिए आसान नहीं रहा। हालांकि, मैंने मनोवैज्ञानिकों की मदद लेना शुरू कर दिया है और अपने स्वास्थ्य में सुधार की कोशिश कर रहा हूं।”
इस साल अक्टूबर में कोहनी की चोट के कारण किर्गियोस क्रेमलिन ओपन में नहीं खेल पाए थे और इसी के साथ उन्होंने इस सीजन का समापन कर दिया था।