IANS

ट्रंप ने सेशंस को अटॉर्नी जनरल पद से हटाया

वाशिंगटन, 8 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यावधि चुनाव के एक दिन बाद अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस को पद से हटा दिया है। ट्रंप ने रूसी जांच का समर्थन करने के लिए सेशंस को बाहर का रास्ता दिखाया है और एक ऐसे शख्स का चुनाव किया है, जिसने जांच के बारे में प्रतिकूल रूख अपनाया था।

सेशंस ने बुधवार को व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली को लिखे एक पत्र में कहा, “आपके अनुरोध पर मैं अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं।”

ट्रंप ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, “हम अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

ट्रंप रूसी जांच से खुद को बचाने के बाद बार-बार अपने शीर्ष कानून प्रवर्तन अधिकारी की आलोचना करते रहे हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि सेशंस के चीफ ऑफ स्टाफ मैथ्यू व्हिटेकर अस्थायी रूप से उनकी जगह लेंगे। व्हिटेकर रूसी जांच को लेकर लगातार हमलावर और उसके आलोचक रहे थे।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि न्याय विभाग के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस के चीफ ऑफ स्टाफ मैथ्यू व्हिटेकर अमेरिका के हमारे नए कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल बनने जा रहे हैं।”

ट्रंप ने कहा कि स्थायी नियुक्ति के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close