IANS
जेफ सेशंस का अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद से इस्तीफा
वाशिंगटन, 8 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस के चीफ ऑफ स्टाफ मैथ्यू व्हिटेकर कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेशंस ने ट्रंप को लिखे एक पत्र में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि यह इस्तीफा आपके अनुरोध पर दिया गया है।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि न्याय विभाग के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस के चीफ ऑफ स्टाफ मैथ्यू व्हिटेकर अमेरिका के हमारे नए कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल बनने जा रहे हैं।”
ट्रंप ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, “हम अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। स्थायी नियुक्ति के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।”