नोटबंदी के दो साल : विपक्ष का सरकार पर हमला, कहा-“काला दिवस” है आज का दिन
आज से ठीक दो साल पहले मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी। इसी दिन मोदी सरकार ने हजार और पांच सौ के नोट बंद कर दिए थे। इसके अंतरगत पुराने नोट बैंको में बदलने का आदेश जारी किया गया था। मोदी सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम देश से काला धन निकालना था।
गुरुवार को दो साल पूरे होने के बाद सरकार इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है। वहीं, विपक्ष इसे असफल कदम बताते हुए आर्थिक आपदा बता रहा है। साथ ही विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए माफी मांगने को कहा है। कुछ कांग्रेसी नेताओं ने ट्वीट करके नोटबंदी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
#DarkDay Today is the second anniversary of #DeMonetisation disaster. From the moment it was announced I said so. Renowned economists, common people and all experts now all agree.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 8, 2018
इतना ही नहीं विपक्ष का गुस्सा इस हद तक बढ़ गया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के दिन को ‘काला दिवस’ करार दिया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट कर नोटबंदी की ‘कीमत’ समझाई है।
#DemonetisationDisasterDay pic.twitter.com/wABKl8hI8b
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 8, 2018
थरूर ने इस दिन को आपदा बताते हुए #DemonetisationDisasterDay के नाम से ट्वीट किया है। थरूर के मुताबिक, नोटबंदी के कारण नए नोट छापने पर 8 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया, 15 लाख लोगों की नौकरी गई, 100 लोग जान से हाथ धो बैठे और जीडीपी में डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।