मप्र में चहुंओर बिखरी दीपों की रोशनी
भोपाल, 7 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में दीपों का पर्व दीपावली उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है, हर तरफ दीपों की रोशनी बिखरी है तो छोटी से लेकर गगनचुंबी इमारतों पर लटकीं झालरें अंधकार को चीरकर उजाले का नया संदेश देती नजर आ रही हैं।
राजधानी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शाम ढलते ही दीपों की रोशनी से हर गली-मुहल्ले रोशन हो गए, वहीं पूजा का सिलसिला शुरू होने के साथ आतिशबाजी का दौर चल पड़ा। पटाखों की दुकानों से लेकर मिष्ठान भंडारों पर खरीदारों की भारी भीड़ रही। हर किसी ने अपनी क्षमता के अनुसार सामान की खरीदारी की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों से मेरा आह्वान है कि खुशियों के त्योहार पर वे मध्यप्रदेश की समृद्घि के नाम का दीया जलाएं और उसके संपूर्ण विकास के लिए संकल्पबद्घ बनें।
वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेशवासियों के नाम दिए अपने संदेश में कहा है कि, दीपों की रोशनी से आपका जीवन जगमगाए, खुशियों से जिदगी आपकी सदा मुस्कुराए, यही कामना है।