IANS
दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला ने किया ताजमहल का दीदार
आगरा, 7 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सूक ने बुधवार को आगरा में ताजमहल का दीदार किया।
किम जुंग-सूक ने मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनाए गए प्रेम के प्रतीक ताजमहल की सुंदरता और वास्तुकला की प्रशंसा की। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा और श्रीकांत शर्मा भी थे।
वह उत्तर प्रदेश के अपने दौरे के आखिर में आगरा पहुंची थीं।
किम जुंग-सूक सोमवार की शाम लखनऊ के दौरे पर आई थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनके स्वागत में दिए गए रात्रिभोज में शामिल होने के बाद वह सड़क मार्ग से मंगलवार को अयोध्या गईं। वहां उन्होंने सरयू नदी के तट पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान वहां तीन लाख से अधिक दीये जलाए गए थे।