अमेरिका के लिए नया दिन : पेलोसी
वाशिंगटन, 7 नवंबर (आईएएनएस)| डेमोक्रेट और प्रतिनिधि सभा में अल्पमत के नेता नैंसी पेलोसी ने घोषणा की कि बुधवार अमेरिका के लिए एक नया दिन है, क्योंकि उनकी पार्टी ने मध्यावधि चुनाव में निचले सदन का नियंत्रण रिपब्लिकन से छीन लिया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पेलोसी ने कहा कि यह जीत सिर्फ डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बारे में ही नहीं, बल्कि इससे कहीं अधिक है। यह ट्रंप प्रशासन पर संविधान की नकेल लगाने के बारे में है।
पेलोसी ने अपने भाषण में कहा, “डेमोक्रेटिक पार्टी का नया बहुमत हमारे संस्थापकों के दृष्टिकोण का सम्मान प्रदान करेगा।”
कैलिफोर्निया की डेमोक्रेट ने कहा, “हम सभी के पास पर्याप्त दृष्टिकोण हैं। अमेरिकी जनता शांति चाहती है, वे परिणाम चाहते हैं।”
पेलोसी कांग्रेस में पार्टी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई हैं। लेकिन 2010 के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया था और उसके बाद से ही वह अल्पमत की नेता रही हैं।