IANS

पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले 5वें विकेटकीपर बने फोक्स

 गॉल (श्रीलंका), 7 नवंबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड के बेन फोक्स पदार्पण टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्लैंड के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

  25 साल के बेन ने यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को 202 गेंदों पर बनाए गए 107 रन की शतकीय पारी से यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए।

फोक्स, मैट प्रायर के बाद इंग्लैंड के दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाया है। रोचक बात यह है कि इन पांच शतकों में से तीन शतक श्रीलंका में बनाए गए हैं।

इसके अलावा फोक्स इंग्लैंड के 20वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाया है। उनसे पहले कीटन जेनिंग्स ने 2016 में मुंबई में भारत के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा था। जेनिंग्स ने 112 रन बनाए थे।

एलेस्टेयर कुक, ब्रायन वेलेंटिने और जेनिंग्स के बाद फोक्स इंग्लैंड के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एशिया में अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close