IANS

डब्ल्यूएफपी, अलीबाबा ने भूखमरी से लड़ने मिलाया हाथ

 हंगझोऊ (चीन), 7 नवंबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) और चीन की ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा समूह ने दुनिया भर से साल 2030 तक भूखमरी को मिलाने के लिए रणनीतिक साझेदारी की है।

 डब्ल्यूएफपी के कार्यकारी निदेशक डेविड बीएसले और अलीबाबा के भागीदार और अलीबाबा फाउंडेशन के अध्यक्ष सन लिजुन ने चीन के हंगझोऊ स्थित अलीबाबा मुख्यालय में समझौते पर हस्ताक्षर किए।

समझौते के तहत, अलीबाबा डब्ल्यूएफपी के परिचालन के डिजिटल परिवर्तन को समर्थन देने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और संसाधन मुहैया कराएगी। खासतौर से अलीबाबा की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई अलीबाबा क्लाउड, डब्ल्यूएफपी के साथ मिलकर एक डिजिटल ‘वर्ल्ड हंगर मैप’ विकसित करेगी।

यह मैप वैश्विक भूखमरी और परिचालन की निगरानी साल 2030 तक करेगा, जब इसे समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जोकि संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख टिकाऊ विकास लक्ष्य है। साथ ही इसका लक्ष्य हस्तक्षेप की दक्षता को बढ़ाने और आपात प्रतिक्रिया के समय को कम करने का है।

सन ने कहा, “वैश्विक गरीबी को मिटाना और भूखमरी से लड़ना अलीबाबा और डब्ल्यूएफपी का साझा दृष्टिकोण है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close