माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्टाना प्रमुख का इस्तीफा : रपट
सैन फ्रांसिस्को, 7 नवंबर (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल असिस्टेंट कॉर्टाना के प्रमुख इस साल के अंत तक कंपनी छोड़ देंगे, क्योंकि कॉर्टाना को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) खंड से एक्सपीरिएंस और डिवाइस ग्रुप में ले जाया जा रहा है।
यह खबर सबसे पहले जेडीनेट ने मंगलवार को दी थी, जिसमें बताया गया था कि कॉर्टाना के उपाध्यक्ष जेवियर सोलटेरों ने अपने निजी खाते से ट्वीट कर कंपनी छोड़ने की पुष्टि की है।
सोलटेरो ने ट्वीट में कहा, “मैंने माइक्रोसॉफ्ट छोड़ने का फैसला किया है। पिछले चार सालों का अनुभव असाधारण रहा है। मैं कुछ ऐसा बनाने का हिस्सा रहा हूं, जिस पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग हर दिन निर्भर हैं और कुछ अद्भुत लोगों के साथ काम करने के लिए आभारी हूं।”
सोलटेरो ने माइक्रोसॉफ्ट की उसके आउटलुक आईओएस एप में भी सुधार करने में मदद की थी।
उसके बाद वह आउटलुक के प्रमुख नियुक्त किए गए। इस साल मार्च में उन्हें कॉर्टाना का प्रमुख बनाया गया था।