IANS

चीन नई पीढ़ी के मानव चालित रॉकेट, अंतरिक्षयान विकसित कर रहा

 बीजिंग, 7 नवंबर (आईएएनएस)| चीन, चंद्रमा पर खोज के लिए नई पीढ़ी के मानव चालित रॉकेट व अंतरिक्ष यान विकसित कर रहा है।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, झुहाई में मंगलवार को 12वें चीन इंटरनेशनल एविएशन व एयरोस्पेस एक्जिबिशन में वांग शियाओजुन ने कहा कि रॉकेट का इस्तेमाल चीन के मानवयुक्त चंद्र मिशन के तहत चंद्रमा के चारों तरफ उड़ाने के लिए किया जाएगा।

वांग ने कहा कि इससे अंतरिक्ष यात्रियों को लांग मार्च-9 वाहक रॉकेट के साथ भविष्य में एक मून बेस के निर्माण में मदद मिलेगी।

वांग ने कहा कि नए रॉकेट में चंद्र प्रक्षेपणों के 25 टन ढोने व पृथ्वी के निचले कक्ष के लिए 70 टन ले जाने की क्षमता होगी।

वांग ने कहा कि रॉकेट के इंजन का परीक्षण हाल में किया गया है।

उन्होंने कहा कि नया मानव चालित अंतरिक्ष यान नौ मीटर लंबा, 23 टन भारवाला होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close