IANS

अमेरिका मध्यावधि चुनाव : डेमोक्रेट हाउस में, रिपब्लिकन सीनेट में आगे

वाशिंगटन, 7 नवंबर (आईएएनएस)| डेमोक्रेट, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव पर नियंत्रण करने की ओर अग्रसर है तो वहीं रिपब्लिकन सीनेट पर अपना नियंत्रण बरकरार रखने जा रहे हैं और उनकी सीटों की संख्या भी बढ़ सकती है। मंगलवार को मध्यावधि चुनावों के शुरुआती रुझानों से इस बात की जानकारी मिली है। द वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, डेमोक्रेट ने कंसास शहर, फिलाडेल्फिया, पिट्सबर्ग, मिनियापोलिस, मियामी और वाशिंगटन डी.सी. के उपनगरों में मौजूदा नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाकर शुरुआत में ही 13 रिपब्लिकन सीटों पर कब्जा जमा लिया है।

इस जीत ने उन्हें 2011 के बाद से पहली बार सदन में बहुमत के करीब कर दिया है।

सदन में जीत हासिल करने से डेमोक्रेट्स को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन, उनकी व्यक्तिगत आय, होटलों, गोल्फ कोर्स और अन्य व्यापार, जिसके वह मालिक हैं, उसकी जांच करने की शक्ति मिलेगी।

वे 2016 चुनावों में कथित रूप से ट्रंप द्वारा रूसी सरकार की मदद से गलत तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोपों की नए सिरे से जांच के लिए भी दबाव बना सकते हैं।

इस बीच, रिपब्लिकंस ने डेमोक्रेट्स की सीनेट में जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पार्टी अपने बहुमत में विस्तार करती हुई दिखाई दे रही है। रिपब्लिकन ने फ्लोरिडा, टेक्सास, टेनेसी की मुख्य सीटों पर बढ़त बना ली है और डेमोक्रेट के कब्जे वाली नार्थ डकोटा व इंडियाना सीट को जीत लिया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close