IANS
मध्यावधि चुनाव के बाद की चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर मजबूत
न्यूयॉर्क, 7 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी डॉलर अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले थोड़ा मजबूत हुआ है। निवेशक अमेरिकी मध्यावधि चुनावों के आगामी नतीजों को लेकर सावधानी बरत रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में मंगलवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1417 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.1412 डॉलर पर रहा। वहीं, ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में1.3048 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.3093 डॉलर पर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7216 डॉलर के मुकाबले गिरकर 0.7215 डॉलर पर रहा।
निवेशक चुनाव नतीजों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं कि क्या डेमोक्रेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव पर वापस नियंत्रण और रिपब्लिकन सीनेट में अपने बहुमत को बरकरार रख पाएंगे।
विश्लेषकों का मानना है कि विभाजित अमेरिकी कांग्रेस थोड़े समय के लिए डॉलर के मूल्य को कमजोर कर देगा।