दीपावली पर माँ लक्ष्मी पूजा में इन बातों का रखें ध्यान… वरना होगा भारी नुकसान
दीपावली के दिन हर घर में लक्ष्मी पूजन के साथ ही माँ को खुश किया जाता है।इस दिन किए उपायों से आपका भाग्य बदल सकता है।दिवाली की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस पूजा से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसलिए इस पूजा की विशेष महत्व होता है।
इस पूजा को मन के साथ साथ काफी सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि पूजा में छोटी सी गलती आपको काफी परेशानी में डाल सकती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही बातों को, जिसे दिवाली की पूजा में अवश्य ध्यान में रखना चाहिए।
दिवाली पर होने की लक्ष्मी पूजा पर इन बातों का रखें ध्यान –
– देवी लक्ष्मी का सुहाग अजर-अमर है इसलिए उन्हें लाल रंग के फूल चढ़ा कर पूजा शुरू करनी चाहिए।ध्यान रखें कि देवी को सफेद रंग का फूल चढ़ाना वर्जित है।
– अगरबत्ती, धूप और धुएं वाली चीजों को बायीं ओर रखें।
– माँ लक्ष्मी को कुछ भी अर्पित करते समय उसमें तुलसी न डालें। क्योंकि तुलसी को लक्ष्मी की सौतन माना जाता है।
– देवी लक्ष्मी को अर्पित दीपक दाईं ओर रखें और उसकी बाती लाल रंग की होनी चाहिए।
– देवी लक्ष्मी को प्रसाद अर्पित करते वक्त उसे दक्षिण दिशा में रखें और फूल देवी के सामने रखें।