IANS

ईडी नीरव मोदी की दुबई में 56 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करेगी

 नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के भगोड़े आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की दुबई स्थित 56.8 करोड़ रुपये की 11 संपत्तियों को जब्त करने के लिए वहां की सरकार को अनुरोध भेजा है।

 ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्तीय जांच एजेंसी ने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों से मनी लांडरिंग एक्ट के तहत आरोपी की परिसंपत्तियों को जब्त करने का अनुरोध पत्र भेजा है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में अबतक भारत और विदेशों में 4,800 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

इससे पहले अक्टूबर में ईडी ने नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोककी की विदेशों में स्थित 255 करोड़ रुपये और 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। दोनों आरोपी घोटाले का भंडाफोड़ होने से पहले ही देश से फरार हो गए थे।

13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में इनके अलावा बैंक के कई अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है।

ईडी ने दोनों के खिलाफ 24 मई और 26 मई को आरोप पत्र दाखिल किए थे। इसके बाद दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए गए हैं।

इंटरपोल ने भी दोनों आरोपियों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close