IANS

फुटबाल : भारतीय महिला टीम यंगून पहुंची

 यगूंन (म्यांमार) , 6 नवंबर (आईएएनएस)| जहां एक तरफ पूरा देश दीपावली की तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला फुटबाल टीम अपने मिशन को अंजाम देने के लिए 2020 एएफसी ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मंगलवार शाम यंगून पहुंच गई।

 भारतीय महिला फुटबाल टीम के पास इस टूर्नामेंट के जरिये 2020 टोक्यो ओलम्पिक खेलों का टिकट हासिल कर इतिहास बनाने का मौका होगा।

भारतीय महिला फुटबाल टीम के मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा, “घर से दूर होने और यह त्यौहार के कारण खिलाड़ियों को थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर युवाओं को। हालांकि हमारी टीम भी एक परिवार है। हमें उम्मीद है कि होटल में दीवाली मनाएंगे।”

उन्होंने कहा, ” दीपावली प्रकाश का पर्व है। इस चीज को ध्यान में रखते हुए मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी म्यांमार में फुटबाल के साथ चमकेंगी और ओलम्पिक क्वालिफायर के अगले दौर में प्रवेश करेंगी।”

भारतीय टीम को यहां आठ नवंबर को नेपाल से, 11 नवंबर को बांग्लादेश और 13 नवंबर को मेजबान म्यांमार से मुकाबले खेलने हैं।

कोच का मानना है कि यहां का मौसम टीम के लिए मददगार साबित हो सकता है। भारतीय टीम अपने पहले दो मैच स्थानीय समयानुसार तीन बजे (भारतीय समयानुसार दो बजे) खेलेगी।

रॉकी ने कहा, ” म्यांमार की परिस्थितियां हमारे अनुकूल है। खिलाड़ी अभ्यास शिविर के दौरान इस तरह की मौसम के आदि हो चुके हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close