IANS

राहुल का आरबीआई गवर्नर से सरकार के दबाव में नहीं आने का आग्रह

 नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल से सरकार के दबाव में नहीं आने का आग्रह किया।

  राहुल ने कहा कि ‘सरकार ने केंद्रीय बैंक से उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के) प्रतिभाशाली (जीनियस) आर्थिक सिद्धांतों से पैदा हुई गड़बड़ी’ को ठीक करने के लिए धन की मांग की है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बैंक से अतिरिक्त 3.6 लाख करोड़ रुपये सरकार को स्थानांतरित करने को कहा है।

राहुल गांधी ने इस रिपोर्ट के हवाले से ट्वीट किया, “36,00,00,00,00,000 रुपए। यह वह राशि है जो प्रधानमंत्री अपने जीनियस आर्थिक सिद्धांत से उपजी अव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आरबीआई से चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “पटेल जी, दृढ़ता से उनके सामने खड़े हों। देश को बचाएं।”

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आरबीआई का मानना है कि सरकार द्वारा उसके रिजर्व से पूंजी लेने का व्यापक आर्थिक स्थिरता पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है और इस वजह से आरबीआई ने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया।

रिपोर्ट में बताई गई राशि 3.6 लाख करोड़ रुपये कुल रिजर्व 9.59 लाख करोड़ रुपये के एक तिहाई से ज्यादा है। आरबीआई इस राशि को कई तरह के बाजार जोखिमों, परिचालन संबंधी जोखिम, क्रेडिट जोखिम व दूसरे खतरों से निपटने के लिए रखता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close