मप्र : नसबंदी के बाद महिला की मौत पर आयोग ने जवाब मांगा
भोपाल, 6 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में नसबंदी आपरेशन के बाद महिला की मौत को राज्य मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है और मुख्य चिकित्साधिकारी से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग कार्यालय से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग के सदस्य मनोहर ममतानी ने बैतूल जिले के ग्राम कतिया कोयलारी निवासी 28 वर्षीया प्रेमंता पति संतोष र्ने की नसबंदी ऑपरेशन के बाद मौत हो जाने के मामले में संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैतूल से एक माह में जांच प्रतिवेदन मांगा है।
बताया गया है कि घोड़ाडोंगरी में आयोजित नसबंदी ऑपरेशन शिविर में प्रमंता का ऑपरेशन हुआ था और उसके बाद उसकी मौत हो गई।
इसी तरह मानव अधिकार आयोग के मनोहर ममतानी ने छतरपुर जिले के पाली गांव में चार लाख रुपये के कर्ज से दबे किसान द्वारा सल्फास खाकर आत्महत्या करने के मामले में संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।