#KarnatakaBypolls : कांग्रेस के ये उम्मीदवार बने बाहुबली, भाजपा के गढ़ में उसे ही पटका
कर्नाटक में भाजपा के गढ़ माने जाने वाले कर्नाटक के बेल्लारी लोकसभा सीट पर भी उप-चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।बेल्लारी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार वीएस उगरप्पा ने बीजेपी के जे. शांता को 2,41,656 वोटों से हरा दिया है।
बेल्लारी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने इससे पहले तीन चुनावों में जीत दर्ज की थी। उप-चुनाव में शांता कुमार और वीएस उगरप्पा के बीच बड़ा मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन यहां पर उप-चुनाव इसलिए कराना पड़ा क्योंकि बीजेपी के श्रीरामुलू ने चित्रदुर्गा जिले के मोल्कामुरू विधानसभा सीट जीतने के बाद सीट छोड़ दिया था।
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को कर्नाटक उपचुनाव में दो लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीट पर सफलता मिलने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की ओर से हार्दिक बधाई। #KarnatakaBypolls #KarnatakaRejectsBJP pic.twitter.com/XWjSePfLMn
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) November 6, 2018
कर्नाटक उपचुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अहम माना जा रहा है।इन उपचुनावों में कांग्रेस-JDS का शानदार प्रदर्शन भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव से पहले खतरे की घंटी साबित हुआ है।