Main Slideउत्तराखंडतकनीकीप्रदेश

UTTARAKHAND : पहाड़ी रास्तों पर चलने में नहीं होगा डर, अब शान से करिए केबिल कार की सवारी

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और जल मार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी व उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में भारत सरकार की कंपनी वेपकोस (Wapcos ) और आस्ट्रिया की कंपनी डोपलमेयर (Doppelmayr) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू के तहत देश के विभिन्न राज्यों में यात्री सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रोपवे प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। साथ ही वेपकोस व डोपलमेयर संयुक्त रूप से केबिल कार की सम्भाव्यता का भी अध्ययन करेंगी।
उत्तराखंड राज्य में मौजूदा समय में स्थानीय पर्वतीय क्षेत्रों को टूरिस्ट हब बनाने के लिए 13 जनपद 13 पर्यटन स्थल योजना चलाई जा रही है। इसको देखते हुए सरकार का यह समझौता इन छोटे पर्यटक स्थलों को नई संजीवनी देने का काम कर सकता है।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close