IANS

वर्ल्डमार्क एयरोसिटी में मनेगी ग्रीन दिवाली

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| दिवाली का नाम सुनते ही हमें पटाखे, अत्यधिक प्रदूषण, कम दृश्यता और सांस लेने में तकलीफ जैसे मुद्दों का ख्याल आता है। इसलिए इस साल ताजा हवा में सांस लेने के लिए दिल्ली-एनसीआर के नवीनतम कॉर्पोरेट और सोशल हब भारती रियल्टी के वर्ल्डमार्क एयरोसिटी में वर्टिकल ग्रीन वाल्स लगाकर दिवाली मनाई जा रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारती रियल्टी रोशनी के त्योहार को पारिस्थितिकी तंत्र को ध्यान में रखकर मना रही है और ये वर्टिकल ग्रीन वाल्ड इमारत के तीनों टॉवरों के बाहर लगाई गई है।

बयान में कहा गया कि इन ग्रीन वाल्स को 2,300 पौधों और 4,000 लताओं से तैयार किया गया है, जिसमें क्रोटोन, सॉग ऑफ इंडिया, पीस लिली, ड्राइसेना, चाइना पॉम, संगोनियम, एइग्लोनियामा, ओरिएंटल लिली, ग्रीन डिसबड, डंडेला, बॉटल ब्रस जैसे पौधे और लताएं शामिल हैं।

कंपनी ने कहा, “वर्ल्डमार्क एयरोसिटी में पहले से ही 7,500 से ज्यादा पेड़-पौधे हैं। नया वर्टिकल ग्रीन वाल्स को एक सप्ताह तक (11 नवंबर) लगाकर रखा जाएगा। इसके जरिए भारती रियल्टी यह सुनिश्चित कर रही है कि दिल्ली में खराब हवा की गुणवत्ता का मुकाबला करने के लिए यह अपनी शक्ति से कुछ कर रही है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close