मोबिक्विक के डिजिटल गोल्ड से कैरेटलेन पर खरीदें आभूषण
नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| फिनटेक प्लेटफॉर्म मोबिक्विक ने कहा कि अब अपने डिजिटल गोल्ड को कैरेटलेन से ऑनलाइन या भारत में उसके किसी भी स्टोर पर, सोने के आभूषणों में बदल सकते हैं। सबसे पहले, ‘गोल्ड’ श्रेणी में उपलब्ध यह नई पेशकश उपयोगकर्ताओं को उनके डिजिटल गोल्ड बैलेंस का उपयोग कर, उनकी पसंद के सोने के आभूषण खरीदने की सुविधा प्रदान करती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिवाली पर विशेष ऑफर के अंतर्गत, मोबिक्विक उपयोगकर्ता अब अपने डिजिटल गोल्ड बैलेंस का उपयोग कर आभूषण खरीदने पर सीधे 1000 की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा सभी एंड्रॉयड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।
मोबिक्विक एप के माध्यम से डिजिटल से फिजिकल गोल्ड में एक्सचेंज-3 चरण की एक आसान प्रक्रिया है और इसमें अधिक समय भी नहीं लगता है। मोबिक्विक ग्राहक कैरटलेन स्टोर या कैरटलेन की वेबसाइट पर जाकर अपने डिजिटल गोल्ड बैलेंस के बदले आभूषण खरीदने का अनुरोध कर सकते हैं। ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और गोल्ड की मात्रा (ग्राम में), जितना वे रिडीम करना चाहते हैं साझा करने की आवश्यकता होगी।
मोबिक्विक ने पिछले महीने अपने एप पर सेफगोल्ड के साथ साझेदारी में डिजिटल गोल्ड श्रेणी लॉन्च की थी। यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को वॉल्ट किए गए गोल्ड को खरीदने, बेचने और प्राप्त करने की अनुमति देता है। इस एप के उपयोगकर्ताओं के पास एप के माध्यम से 99.5 प्रतिशत शुद्ध, 24.कैरेट का गोल्ड खरीदने और बेचने का विकल्प मौजूद है।
मोबिक्विक की को-फाउंडर व डायरेक्टर उपासना टाकू ने कहा, “इस साझेदारी के साथ, हम ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद का एक आदर्श संतुलन पेश कर रहे हैं, जिसके द्वारा मोबिक्विक ग्राहक अपनी मोबिक्विक एप के डिजिटल गोल्ड बैलेंस के बदले कैरटलेन के स्टोर पर सोने के आभूषण खरीद सकते हैं। हम ‘गोल्ड’ पर बड़ा दांव लगा रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे ग्राहकों को यह नई सुविधा पसंद आएगी।”
सेफगोल्ड के गौरव माथुर ने कहा कि, ‘हम अपने ग्राहकों को कैरटलेन वेबसाइट और स्टोर पर मोबिक्विक एप के माध्यम से खरीदारी करके जमा किए गए सेफगोल्ड बैलेंस को रिडीम करने की सुविधा प्रदान करने पर बहुत उत्साहित हैं। यह शुरूआत हमारे ग्राहकों की सेफगोल्ड होल्डिंग को और अधिक मजबूती प्रदान करती है और डिजिटल गोल्ड को आभूषण के रूप में बिना किसी रुकावट के एक्सचेंज प्रदान करने के लिए सेफगोल्ड को भारत में एकमात्र डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म और मोबिक्विक को एकमात्र फिनटेक प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित करती है।’
यहां यह ध्यान रखना जरुरी है कि एक बार अगर ग्राहक मोबिक्विक एप के जरिए कैरटलेन से गोल्ड की खरीदारी कर लेता है, तो फिर इसे वापस करना संभव नहीं होगा।