IANS

आईएलएंडएफएस समूह की बिक्री समेत अन्य विकल्पों पर विचार : अधिकारी

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| सरकार संकटग्रस्ट अवसंरचना कर्जदाता कंपनी आईएलएंडएफएस समूह को संकट से उबारने के लिए उसकी बिक्री समेत अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है। कॉर्पोरेट मामलों के सचिव इंजेटी श्रीनिवास ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समूह को पूरी तरह से बेचना हालांकि आसान काम नहीं होगा।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा यहां आयोजित समारोह से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए श्रीनिवास ने कहा, “जहां तक आईएलएंडएफएस का संबंध है, मेरा मानना है कि एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) को जमा की गई रिपोर्ट में सभी दृष्टिकोणों को व्यक्त किया गया है। आईएलएंडएफएस को एक समूह के रूप में बेचना सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।”

उन्होंने कहा, “यह सबसे अच्छा विकल्प होगा, लेकिन इसमें गंभीर मुद्दे हैं और इसका सीमित परिणाम मिलेगा।”

श्रीनिवास के मुताबिक, दो अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें समूह की अलग-अलग कंपनियों की बिक्री या फिर इसकी परिसंपत्तियों की बिक्री शामिल है।

सचिव ने कहा कि सरकार इन सभी तीनों विकल्पों के संयोजन के साथ भी आगे बढ़ सकती है।

सरकार ने कर्ज से लदी कंपनी को उबारने की योजनाओं की रिपोर्ट एनसीएलटी की मुंबई शाखा को पिछले हफ्ते सौंपी थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close