अन्तर्राष्ट्रीयजीवनशैली

आश्चर्यजनक! इस महिला को चैटिंग करना पड़ा महंगा, ऐसे हो गई हैं उंगलिया

आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा हो जो मोबाइल या लैपटॉप ना इस्तेमाल करता हो। इनमें कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक मिनट भी फोन से दूरी बर्दाश्त नहीं कर सकते। सुबह उठते ही लोगों का हाथ सबसे पहले मोबाइल फोन पर जाता है। सोने से पहले भी नज़रें मोबाइल से हटती नहीं हैं। हालांकि यह आदत काफी भारी पड़ सकती है।
चैटिंग से उंगली हुई टेढ़ीचीन में इसका परिणाम देखने को मिला है। यहां के हुनान प्रांत के चंगासा में एक महिला मोबाइल फोन के चलते मुश्किल में आ गई। एक महिला को स्मार्टफोन की इतनी ज्यादा लत लगी हुई थी कि वह सात दिनों तक खूब स्मार्टफोन चलाती रही। स्मार्टफोन चलाते हुए उसे दाएं हाथ की अंगुलियों में तकलीफ होने लगी, लेकिन उसके बाद भी उसने फोन नहीं छोड़ा।

जानकारी के अनुसार वह महिला हमेशा चैट करती रहती थी, जिसके चलते उसकी उंगलियां टेढ़ी हो गई और अब सीधी नहीं हो रही हैं। इसके बाद महिला अस्पताल गई और इलाज़ कराया। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। इलाज़ के बाद भले ही उसकी हालत सामान्य हो गई, लेकिन भविष्य के लिए उसे एक कड़ा सबक मिल गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close