आईएसएल-5 : टिरी ने जमशेदपुर को पहली हार से बचाया
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| कप्तान टिरी के 72वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत जमशेदपुर एफसी ने रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में दिल्ली डायनमोज के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।
जमशेदपुर की टीम पांचवें सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। मैच का पहला गोल जमशेदपुर ने 39वें मिनट में किया लेकिन दिल्ली ने 55वें और 58वें मिनट में दनादन दो गोल करके इस सीजन में अपनी पहली जीत की ओर कदम बढ़ाए। लेकिन, टिरी ने गोल कर मेजबान टीम को सीजन की पहली जीत से महरूम रखा।
दोनों टीमों का यह सातवां मैच था। जमशेदपुर ने दो मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसके पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। वह 11 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है। नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के भी 11 अंक हैं लेकिन उसने अब तक सिर्फ पांच मैच खेले हैं। ऐसे में वह टॉप पर है। दिल्ली का यह चौथा ड्रा है, उसे तीन मैचों में हार मिली है। वह आठवें स्थान पर ही है।
पहला हाफ मेहमान टीम के पक्ष में 1-0 से समाप्त हुआ। यह स्कोर शुरुआती 45 मिनट के खेल के लिहाज से जायज था क्योंकि मेहमान खिलाड़ी बेहतर दिखे। शुरुआती 30 मिनट में जमशेदपुर ने लगातार कई हमले किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
इन हमलों में से अधिकांश के केद्र में गौरव मुखी और सर्गियो सिडोंचा रहे। इन दोनों को मेहनत का फल 39 मिनट में मिला जब गौरव की सहायता से सिडोंचा ने काउंटर अटैक करते हुए जमशेदपुर का खाता खोला।
मैच के 55वें मिनट में चांग्ते ने शानदार गोल करते हुए दिल्ली को बराबरी पर ला खड़ा किया। मेहमान टीम अभी बराबरी के इस गोल के बाद संभल भी नहीं पाई थी कि स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर आए कार्मोना ने 58वें मिनट में गोल करते हुए दिल्ली को 2-1 से आगे कर दिया।
मेहमान टीम ने 71वें मिनट में एक जोरदार हमला बोला लेकिन गियानी जुइवेर्लून की सतर्कता के कारण वह बेकार चला गया। इसके बदले जमशेदपुर को कार्नर मिला, जिस पर कप्तान टिरी ने हेडर के जरिए गोल करते हुए अपनी टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी।
बराबरी का गोल होने के बाद जमशेदपुर के आस्ट्रेलियाई स्टार टिम काहिल रंग में आए और कई अच्छे मूव बनाए। 80वें मिनट में सुसाइराज के पास पर गोल करने का प्रयास किया लेकिन अल्बीनो गोम्स सावधान थे।