मध्यावधि चुनाव में ट्रंप के खिलाफ करें मतदान : वाशिंगटन पोस्ट
वाशिंगटन, 4 नवंबर (आईएएनएस)| समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी मतदाताओं से आग्रह किया है कि मंगलवार को होने वाले मध्यावधि चुनावों में वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विचारधारा के खिलाफ मतदान करें जो इस बात पर पूरी तरह भरोसा कर रहे हैं कि ‘मतदाताओं को उनकी बुरी प्रवृत्तियों क्रोध, घृणा और डर के जरिए’ प्रभावित किया जा सकता है।
दैनिक समाचार पत्र ने अपने संपादकीय में कहा, “हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स और सीनेट के चुनाव में दांव पर ना सिर्फ स्वास्थ्य, कर और अन्य नीतियों के संघीय कानून हैं (जोकि महत्वपूर्ण हैं) बल्कि यह भी है कि क्या अमेरिकी मतदाता विभाजन और बेईमानी पर आधारित अभियान को इनाम देंगे।”
संपादकीय के अनुसार, “रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचार कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति असल में इस पर दांव लगा रहे हैं कि मतदाताओं को उनके सबसे बुरी प्रवृत्तियों क्रोध, घृणा और डर के झांस में लाकर प्रभावित किया जा सकता है।”
समाचार पत्र ने ट्रंप पर परेशान जनता को शांत ना कर उसकी चिंताओं का अनुचित लाभ उठाने का आरोप लगाया।