मनाली में बर्फबारी
शिमला, 4 नवंबर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मनाली के आसपास की पहाड़ियों में रविवार को बर्फबारी हुई। यहां का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “बीते 24 घंटों में सोलांग स्की रिजॉर्ट सहित मनाली की पहाड़ियों में सामान्य बर्फबारी हुई।”
मनाली से 52 किलोमीटर दूर 13,050 फीट की ऊंचाई पर रोहतांग दर्रे में भी अच्छी बर्फबारी हुई, जिससे लाहौल घाटी की ओर जाने वाला यातायात बाधित हो गया।
उन्होंने कहा कि शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर कल्पा में 21.2 सेंटीमीटर तर्क बर्फ पड़ी।
एक अधिकारी ने कहा, “लाहौल एवं स्पीति, चंबा, कुल्लू और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश हुई।”
लाहौल एवं स्पीति का केलांग राज्य में सर्वाधिक ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि कल्पा का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। धर्मशाला में तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस और शिमला में तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा।