BREAKING: भारत VS वेस्टइंडीज T20 से पहले अंबाती रायुडू ने लिया संन्यास, ये है बड़ी वजह
टी20 सीरीज़ की शुरूआत से पहले भारतीय टीम के मध्यक्रम से स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रायुडू ने शनिवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का ये अहम फैसला लिया है।
रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट ऐसोसिएशन को चिट्ठी लिख कर इस बारे में जानकारी दी है कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का हिस्सा नहीं होंगे। यानी वह अब रणजी ट्रॉफी में खेलते नहीं दिखेंगे।
हैदराबाद क्रिकेट संघ ने कहा, ”हैदराबाद के कप्तान और भारत की वनडे टीम के सदस्य अम्बाती रायुडू ने खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया जिसमें रणजी ट्रोफी भी शामिल है ताकि वह सीमित ओवर क्रिकेट और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगा सकें।”
रायुडू ने आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स के खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम को चैंपियन बनाया था। उन्हें इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में भारत के चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है।