उत्तराखंड आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीएम व राज्यपाल ने दी विदाई, ज्ञान कुम्भ हुआ सफल
उत्तराखंड के जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूडी और डिप्टी कमांडेंट आईएमए जेएसनेहरा ने विदाई दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को हरिद्वार के पतंजलि विद्यापीठ में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग ने उच्चतर शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘ज्ञान कुम्भ’ में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने ऋषिकेश स्थित एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की।
ज्ञान कुम्भ को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश में सदियों से धार्मिक कुम्भ की परम्परा रही है। हरिद्वार, कुम्भ के आयोजन की पावन भूमि रही है। उन्होंने उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग ने आयोजित ज्ञान कुम्भ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक पहल बताया।