उप्र : अवैध बालू खनन कर रहे 27 माफिया गिरफ्तार, खदान सीज
हमीरपुर, 3 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी ने शनिवार को बेतवा नदी की बालू खदान पर छापा मारकर जलधारा से अवैध बालू का खनन कर रहे 27 माफियाओं को गिरफ्तार किया और बीच जलधारा से छह पोकलैंड, आठ जेसीबी और बारह ट्रक बरामद कर खदान को सीज कर दिया।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर संचालित बेतवा नदी की सेंटर बालू खदान में अचानक उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक और खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार दोपहर बाद छापेमारी की गई है, जिसमें आवंटित क्षेत्र से हटकर नदी की बीच जलधारा में अवैध तरीके से बालू खनन करते पाए जाने पर 6 पोकलैंड मशीनें, 8 जेसीबी और 12 ट्रक पकड़कर सीज किए गए हैं, साथ ही 27 खनन माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन किए जाने पर सेंटर खदान को भी फिलहाल सीज कर दिया गया। अवैध खनन के मामले में प्रथम दृष्टया खनिज अधिकारी की संलिप्तता पाई गई है, जिनके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा।