तेजप्रताप तलाक अर्जी दाखिल करने के बाद लालू से मिले
रांची, 3 नवंबर (आईएएनएस)| तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने के एक दिन बाद तेज प्रताप यादव शनिवार को यहां राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) में अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव से मिले। मामलों को लेकर पिता और बेटे के बीच अस्पताल के एक बंद कमरे में चर्चा हुई। चारा घोटाले में दोषी लालू का यहां कई बीमारियों का इलाज चल रहा है।
लालू यादव से मिलने के बाद तेजप्रताप ने कहा, “मैं अपने फैसले पर डटा हूं। अपने पिता के घर पहुंचने का इंतजार करूंगा। अपने परिवार में भी इस पर चर्चा करूंगा।”
तेजप्रताप ने एश्वर्या राय से शादी के पांच महीने बाद ही पटना की दिवानी अदालत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। एश्वर्या राजद के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं।
सूत्रों ने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे द्वारा तलाक याचिका दाखिल करने की खबर को सुनने के बाद से काफी परेशान हैं।
उनका रक्तचाप और शुगर का स्तर घट-बढ़ रहा है। रिम्स में सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को लालू का शुगर स्तर 180 और रक्तचाप 140/90 था।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप शनिवार दोपहर रांची पहुंचे थे।