IANS

प्रभात झा ने 2-4 करोड़ में टिकट बेचे : भाजपा विधायक

टीकमगढ़, 3 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद सत्ताधारी पार्टी में पनप रहा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। टीकमगढ़ से भाजपा विधायक के.के. श्रीवास्तव दोबारा उम्मीदवार न बनाए जाने से नाराज हैं।

उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा पर दो से चार करोड़ रुपये में टिकट बेचने का आरोप लगाया है। श्रीवास्वव ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन बुलाकर कहा कि पार्टी सर्वेक्षण के आधार पर टिकट देने की बात कर रही है, मगर टीकमगढ़ जिले में अधिकांश टिकट बेचे गए हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने दो से चार करोड़ रुपये में टिकट बेचे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिले में सर्वे करा लें तो सबकुछ सामने आ जाएगा।

टीकमगढ़ जिले से भाजपा नेतृत्व ने जिन दो विधायकों के टिकट काटे हैं, वे हैं टीकमगढ़ शहर से विधायक के.के. श्रीवास्तव और पृथ्वीपुर से अनीता यादव। टीकमगढ़ से राकेश गिरि और पृथ्वीपुर से अभय यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

श्रीवास्तव का कहना है कि वे अपने समर्थकों से राय लेकर आगे का फैसला लेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि वे स्वयं टीकमगढ़ जिले की वास्तविकता का पता लगवाएं।

पार्टी के विधायक द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर प्रभात झा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर वे व्यस्तता के कारण उपलब्ध नहीं हो सके।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close