पाकिस्तान : आसिया बीबी के वकील ने देश छोड़ा
इस्लामाबाद, 3 नवंबर (आईएएनएस)| ईशनिंदा के आरोप में मृत्युदंड की सजा से बरी की गईं ईसाई महिला आसिया बीबी के वकील ने शनिवार को देश छोड़ दिया। वकील सैफ-उल-मुलूक ने कहा कि पाकिस्तान में उसके जीवन को खतरा था।
इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद, धार्मिक पार्टियों ने देशभर में प्रदर्शन किया और मुलूक व फैसला सुनाने वाले न्यायाधीशों को जान से मारने की धमकी दी।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रपट के अनुसार, मुलूक ने दावा किया कि उन्हें वकीलों के कई धड़ों की ओर से भी धमकी मिल रही है और ऐसे में यहां काम करना संभव नहीं है।
सर्वोच्च न्यायालय ने 31 अक्टूबर को अपने फैसले में बीबी को तत्काल रिहा करने के आदेश दिए थे, क्योंकि उसके खिलाफ ईशनिंदा के आरोप साबित नहीं हो सके थे।
मुलूक ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा कि अगर सेना उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी तो वह समीक्षा याचिका की सुनवाई के दौरान आसिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने कहा, “मेरा परिवार भी खतरे का सामना कर रहा है और सरकार को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराना चाहिए।”