IANS
न्यायाधीश ने रोनाल्डिन्हो के पासपोर्ट जब्त करने का आदेश दिया
रियो डी जनेरियो, 3 नवंबर (आईएएनएस)| ब्राजील की एक अदालत ने स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के पूर्व करिश्माई खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो को पासपोर्ट जब्त करने का आदेश दिया है। न्यायाधीश न्यूटन फेबरिसीओ ने शुक्रवार को यह निर्णय लिया। 2015 के एक मामले में रोनाल्डिन्हो ने जुर्माना नहीं भरा जिसके कारण यह निर्णय लिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोनाल्डिन्हो और एसिस पर 23 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा था। उन्हें बिना अनुमति दक्षिणी ब्राजील के गुआइबा नदी पर मछली पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म बनाने का आरोप है।
रोनाल्डिन्हो के प्रतिनिधि बयान देने के लिए उपस्थित नही थे और इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि दोनों भाई शुक्रवार को ब्राजील में उपस्थित थे कि नहीं।
रोनाल्डिन्हो 2002 में ब्राजील के साथ फीफा विश्व कप का खिताब जीत चुके हैं।