IANS

माइडिया ग्रुप महाराष्ट्र में 1350 करोड़ रुपये निवेश करेगी

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| वैश्विक उपभोक्ता उपकरण समूह और फॉर्च्यून 500 कंपनी माइडिया ग्रुप ने शनिवार को महाराष्ट्र में सुपा पारनेर में एक टेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखी, जिस पर 1350 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस पार्क में घरेलू उपकरणों, एचवीएसी और कम्प्रेसर्स के उत्पादन संयंत्र होंगे। कंपनी ने बताया कि इस पार्क में रेफ्रीजरेटर्स, रूम एयर कंडीशनर्स, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरिफायर, वाटर हीटर, कॉमर्शियल एयर कंडीशनर और कम्प्रेसर का भी उत्पादन किया जाएगा।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि का कारक है। हमने ऐसे ईकोसिस्टम के निर्माण के लिए कई पहलें की हैं, जिनके कारण महाराष्ट्र अब निवेश के लिए चहेता गंतव्य बन गया है। मुझे खुशी है कि माइडिया ने हमारे राज्य में टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना के लिए निवेश का निर्णय लिया है। इससे महाराष्ट्र को उत्पादन, निर्माण और शोध का केन्द्र बनाने में मदद मिलेगी।”

टेक्नोलॉजी पार्क कॉम्पलेक्स का निर्माण पुणे के पास सुपा पारनेर, एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल पार्क में 68 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है, जिसके लिए भूमि का अधिग्रहण इसी साल किया गया था। भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पॉलिसी के अनुसार माइडिया टेक्नोलॉजी पार्क में अगले 5 वर्षो में 1,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जहां उपभोक्ता घरेलू उपकरणों, एयर कंडीशनर्स और कम्प्रेसर्स की एक श्रृंखला का उत्पादन किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टेक्नोलॉजी पार्क में घरेलू उपकरणों, एचवीएसी उत्पादों और कम्प्रेसर्स के लिए तीन उत्पादन इकाइयां होंगी। इस टेक्नोलॉजी पार्क में कैरियर माइडिया इंडिया के लिए एक उत्पादन सुविधा भी होगी, जो माइडिया और यूटीसी क्लाइमेट कंट्रोल एंड सिक्योरिटी (यूटीसी सीसी एंड एस) के बीच 60:40 हिस्सेदारी वाला संयुक्त उपक्रम है।

उत्पादन सुविधा जीएमसीसी के लिए होगी, जो माइडिया ग्रुप की एक कंपनी और एचवीएससी उत्पादों के लिए कम्प्रेसर्स का विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक है, इस प्रकार आधुनिक उत्पादन सुविधा में निवेश किया जाएगा। टेक्नोलॉजी पार्क अन्य सहायक इकाइयों से भी निवेश को आकर्षित करेगा, ताकि माइडिया के कारखानों को आपूर्ति हो सके।

कंपनी ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी पार्क द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और यहां से वाणिज्यिक परिचालन की शुरुआत 2020 के आरंभ से शुरू हो जाएगी।

माइडिया ग्रुप के संस्थापक झियांगजियान ही ने कहा, “हम भारत में अपनी नई सुविधा का काम शुरू कर अत्यंत प्रसन्न हैं। यह टेक्नोलॉजी पार्क भारत के लिए अग्रणी उत्पाद बनाएगा और कंपनी को उन्नत करेगा।”

कैरियर माइंडिया इंडिया और माइडिया ग्रुप, इंडिया रीजन के प्रबंध निदेशक कृशन सचदेव ने कहा, “इस टेक्नोलॉजी पार्क से भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए भारत हेतु विशेष उत्पाद विकसित करने के हमारे प्रयास को मजबूती मिलेगी और हमारी वृद्धि की आकांक्षाओं को बल मिलेगा। कैरियर माइडिया की दूसरी उत्पादन सुविधा कैरियर ब्राण्ड को भारत में एक प्रमुख एयर कंडीशनर ब्राण्ड बनाने के हमारे सपने को साकार करने के लिए वृद्धि में सहायक होगी।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close