IANS

छात्रों को उद्यमिता के चलन को समझाने जेंडर ने लगाई कार्यशाला

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| छात्रों से मोबाइल व इंटरनेट युग के विकास पर विचारों को साझा करने और उन्हें उद्यमिता के चलन को समझाने के लिए मोबाइल फाइल ट्रांसफर व शेयरिंग एप जेंडर ने डीपीजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के गुरुग्राम कैंपस में औचक कार्यशाला लगाई। यहां बिना किसी सूचना के पहुंची जेंडर की विशेष टीम का संस्थान के डीन और कॉलेज के हेड प्रोफेसर (इंजीनियरिंग) रणधीर कुमार ने स्वागत किया।
 

कंप्यूटर साइंस के छात्र रवि ने बताया, “जेंडर की टीम से बातचीत करना मेरे लिए काफी शानदार अनुभव था।बातचीत हमारे जैसे बी-स्कूल के छात्रों के लिए काफी फायदेमंद रही। अगर मुझे मौका दिया गया तो मैं जेंडर की टीम के साथ काम करना पसंद करूंगा।”

भविष्य में जेंडर देश के कई अन्य कॉलेजों से जुड़ना चाह रहा है। जेंडर का लक्ष्य स्थानीय प्रतिभाओं के लिए नौकरी के ज्यादा अवसरों का सृजन करना है।

गौरतलब है कि जेंडर एप से काफी तेजी से फाइल ट्रांसफर होती है। जेंडर ऐप के अनुकूल इंटरफेस में आप आसानी से फाइलों की खोज कर सकते हैं। इससे कोई भी फाइल किसी भी आकार में भेजी जा सकती है। फाइल शेयरिंग के दौरान इंटरनेट या मोबाइल डेटा के इस्तेमाल से बचना है तो जेंडर एप एक बेहतरीन विकल्प है। यह ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, पीसी/मैक क्रॉस-प्लेटफॉर्म ट्रांसफर को सपोर्ट करता है।

इस के लिए किसी यूएसबी कनेक्शन या पीसी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती। यह एप आपके डाटा का बैकअप लेकर एक फाइल मैनेजर की तरह भी काम करता है। एप का दावा है कि इससे हर रोज 10 करोड़ से ज्यादा फाइल शेयर की जाती है। हर तरह के म्यूजिक, वीडियो, एप और तस्वीरें शेयर करने के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। ये चार डिवाइस तक को कनेक्ट करके शेयरिंग की इजाजत देता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close