ओडिशा में 25,845 करोड़ रुपये की निवेश योजनाओं को मिली मंजूरी
भुवनेश्वर, 3 नवंबर (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने शनिवार को राज्य में 25,845 करोड़ रुपये के निवेश से बड़ी विनिर्माण इकाइयों की स्थापना की छह योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी। इन विनिर्माण इकाइयों से ओडिशा में 13,700 नौकरियां पैदा होंगी।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (एचएलसीए) ने इन परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिसमें से तीन परियोजनाएं वेदांता लिमिटेड की है।
राज्य के उद्योग सचिव संजीव चोपड़ा ने बताया कि वेदांत भद्रक जिले के धामरा में 6,500 करोड़ रुपये के निवेश से कॉस्टिक सोडा और केमिकल बाइप्रोडक्ट्स की इकाइयों की स्थापना करेगी।
इसके अलावा, एचएलसीए ने वेदांता के कालाहांडी जिले के लांजीगढ़ स्थित अल्युमिनियम रिफाइनरी प्लांट के विस्तार के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी, जिस पर कंपनी 6,483 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा अनिल अग्रवाल के नियंत्रण वाली खनन कंपनी को झारसुगुडा के अल्युमिनियम स्मेल्टर इकाई के विस्तार की योजना को भी मंजूरी प्रदान की गई, जिस पर 1,240 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
चोपड़ा ने कहा कि बैठक में सरकारी कंपनी नाल्को की ढेनकनाल जिले के कामक्षयानगर स्थित परियोजना को भी मंजूरी दी गई, जिस पर कंपनी 5,522 करोड़ रुपये का निवेश करेगी तथा अल्युमिनियम अलॉय व्हील्स, अल्युमिनियम फॉयल, अल्युमिनियम रॉल्ड प्रोडक्ट्स का उत्पादन करेगी।
उन्होंने कहा कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. ने संबलपुर के लापानगा में अल्युमिनियम फ्लैट रोल्ड उत्पादों के उत्पादन की इकाई लगाने की योजना को मंजूरी दी गई, जिस पर कंपनी कुल 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।