टेनिस : पेरिस मास्टर्स में खाचानोव ने किया उलटफेर, ज्वेरेव को हराया
पेरिस, 3 नवंबर (आईएएनएस)| रूस के टेनिस खिलाड़ी केरन खाचानोव ने शुक्रवार देर रात यहां पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में उटलफेर करते हुए जर्मनी के एलेंक्जेंडर ज्वेरेव को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। खाचानोव अपने करियर में दूसरी बार किसी एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 इवेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हो पाए हैं।
22 वर्षीय रूसी खिलाड़ी की ज्वेरेव के खिलाफ तीन मुकाबलों में यह पहली जीत है। उन्होंने एक घंटे और 10 मिनट में ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जर्मनी के ज्वेरेव मैच की शुरुआत से ही फॉर्म में नहीं थे और किसी भी गेम में ऐसा नहीं लगा कि वह वापसी कर पाएंगे।
खाचानोव अपने करियर में दूसरी बार किसी इंडोर हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मैं अभी अच्छी टेनिस का आनंद ले रहा हूं। खासकर पिछले कुछ महीनों से। मॉस्को में जीत के बाद विएना में खेलना मेरे लिए भावनात्मक रूप से मुश्किल था। मैं अभी आत्मविश्वास के साथ अच्छी टेनिस खेल रहा हूं।”
खाचानोव का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के खिलाफ होगा।