आईएएनएस के प्रमुख संवाददाता संदीप पौराणिक को मिला माजा कोयने अवार्ड
मदुरै 3 नवंबर (आईएएनएस)| सामाजिक सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के लिए इंडो एशियन न्यूज सर्विस (आईएएनएस) के मध्य प्रदेश के प्रमुख संवाददाता संदीप पौराणिक और वरिष्ठ पत्रकार भारत डोगरा को यहां सेंटर फॉर एक्सपीरियंसिंग सोशल कल्चरल इंटरैक्शन (सीईएससीआई) द्वारा ‘माजा कोयने अवार्ड-2018’ सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार समारोह माजा ग्राम में शुक्रवार देर शाम आयोजित हुआ।
सीईएससीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल तीन श्रेणियों में यह पुरस्कार दिया जाता है, जिनमें सोशल जर्नलिस्ट अवार्ड, सोशल एक्टिविस्ट अवॉर्ड और इंटरनेशनल पीस एक्टिविस्ट अवॉर्ड शामिल हैं।
माजा ग्राम में आयोजित समारोह में सोशल जर्नलिस्ट अवॉर्ड से भारत डोगरा व संदीप पौराणिक, सोशल एक्टिविस्ट अवॉर्ड से चाको, हेलन विलय शीला और इंटरनेशनल पीस एक्टिविस्ट अवॉर्ड से महिला कार्यकर्ता सर्बिया और पॉल को सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एस.सी. बेहार, गांधीवादी के एम.नटराजन, रेवा जोशी, यतीश मेहता, पी.वी राजगोपाल ने सम्मान पाने वालों को प्रशस्ति पत्र, शॉल और 11,000 रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया।
सीईएससीआई द्वारा हर साल सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों और सामाजिक संगठनों को यह सम्मान दिया जाता है। यह सम्मान स्वतंत्र फोटोग्राफर माजा कोयने के नाम पर दिया जाता है। माजा कोयने छायाकार के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी थीं।