दूसरी तिमाही में इंडियन ऑयल का शुद्ध मुनाफा 12 फीसदी घटा
मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)| प्रमुख तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12.14 फीसदी घट गया। कंपनी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की आलोच्य तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3,247 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2017-18 में यह 3,696 करोड़ रुपये था।
इंडियन ऑयल के अध्यक्ष संजीव सिंह ने एक बयान में कहा, “वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में इंडियन ऑयल ने निर्यात समेत 444.62 लाख टन के उत्पादों की बिक्री की।”
उन्होंने कहा, “चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में हमारा शोधन संबंधी उत्पादन 354.83 लाख टन था और देशभर में कॉरपोरेशन के पाइपलाइन नेटवर्क में हमारा उत्पादन 442.17 लाख टन था। सकल शोधन मार्जिन अप्रैल से लेकर सितंबर तक 8.45 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6.08 डॉलर प्रति बैरल था।”
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में उसके उत्पादों की बिक्री का परिमाण 215.96 लाख टन रहा, जिसमें निर्यात भी शामिल है।
बयान के अनुसार, दूसरी तिमाही में 178.17 लाख टन का शोधन किया गया और पाइपलाइन नेटवर्क प्रवाह का परिमाण 213.65 लाख टन रहा।
सकल शोधन मार्जिन चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.79 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.98 डॉलर प्रति बैरल था।