पंजाब : सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन मरते हैं 12 लोग
चंडीगढ़, 2 नवंबर (आईएएनएस)| पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन लगभग 12 लोगों की मौत हो जाती है। सड़क सुरक्षा पर प्रकाशित राज्य की एक किताब में इसका खुलासा हुआ है। पंजाब में अतिरिक्त यातायात पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) शरद सत्य चौहान और पंजाब यातायात सलाहकार नवदीप असीजा द्वारा लिखी गई किताब रिपोर्ट्स ऑन पंजाब रोड एक्सीडेंट्स एंड ट्रैफिक-2017 का शुक्रवार को पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोरा ने विमोचन किया।
चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन 12 लोगों की मौत हुई।
उन्होंने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं में मौत के मामलों में सबसे ज्यादा गिरावट पिछले वर्ष दर्ज की गई, वहीं इससे पहले यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था। पंजाब में इस दशक में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों के मामलों की यह सबसे बड़ी गिरावट है।”
उन्होंने कहा कि पंजाब में हालांकि देश की मात्र 2.25 फीसदी जनसंख्या रहती है, वहीं देश भर में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या का अनुपात यहां 3.5 फीसदी हो जाता है।
चौहान ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं में मौतों के कुल मामलों में 60 से 67 फीसदी मामले राष्ट्रीय या राजकीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटनाओं के होते हैं। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं से मौतों के मामले शहर-वार लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, बठिंडा, मोहाली और जालंधर में राज्य के कुल मामलों के 15 फीसदी होते हैं।”
उन्होंने कहा कि पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या प्रति दस लाख लोगों पर 148 है वहीं राष्ट्रीय अनुपात 119 का है।
चौहान ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार है।
उन्होंने कहा, “पंजाब में पिछले वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में तेज रफ्तार के कारण 2,363 लोगों की मौत हुई। सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों में 75 फीसदी लोगों की आयु 18-45 वर्ष थी। पंजाब में युवाओं की मौत के पीछे सड़क दुर्घटना प्रमुख कारणों में से है।”
किताब में बताया गया है कि पंजाब में मोटर वाहन 9-10 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं और पिछले वर्ष दैनिक अनुपात के अनुसार, 300 नई कारें और 1,700 दो-पहिया वाहनों का पंजीकरण हुआ था।
पंजाब में मार्च 2017 तक कुल पंजीकृत वाहनों की संख्या 98,59,742 थी।